Under PM Modi India is becoming a world leader : Manish Sinha

पिछले 8 वर्षों में एक ऐसी हवा बही है कि जो पश्चिम देश पहले भारत को मदद या एक ऐसे पार्ट्नर के रूप में देखते थे जो उसने मदद की चाह रखता हो ताकि विकास कर सके परंतु अब ऐसी स्तिथि आ गयी है की पश्चिम मुल्क जान चुके है व मानते है की उनकी अपनी इकॉनमी को बढ़ाने के लिए अब भारत की ज़रूरत है ।

एअर इंडिया द्वारा फ़्रांस के एअर बस और अमेरिका के बोइंग से 470 से अधिक विमानों की ख़रीद व इस डील में सभी राष्ट्रीय अध्यक्षों के द्वारा बयान व बात चीत बताती है की भारत एक ईकोनमिक पावर बन चुका है । फ़्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों ने यह तक कह दिया की पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक ऐसी शक्ति बन चुका है जो किसी भी मुद्दे पर सभी देशों को एक साथ मोबीलाईज कर सकता है ।

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा की यह डील अमेरिका के 44 से अधिक राज्यों में 10 लाख से अधिक रोज़गार के अवसर प्रदान करेगी । इस वाक्य का यह तात्पर्य है की अमेरिकी इकॉनमी आज भारत की वजह से बूस्ट मिला है , यह डील अमेरिका के लोगों को काम देगी । एक राजनीतिक विजय है यह अमेरिकी सरकार के लिए वह अपने नागरिकों के सामने की वह भारत से 46 अरब डॉलर का कारोबार ले आई ।

प्रधानमंत्री जी ने भी इस डील को भारत के एवीएशन सेक्टर में एक मील का पत्थर मान रहे है । पिछले 8 साल में भारत में एअरपोर्ट की संख्या 74 से बढ़कर 147 लगभग दोगुनी हो गयी है , यह बताता है कि भारत में एवीएशन इंडस्ट्री में बहुत स्कोप है , पीएम मोदी जी की नीति मेक इन इंडिया – मेक फ़ॉर वर्ल्ड की राह पर चल एरोस्पेस इंडस्ट्री के कई स्टार्टप कम्पनियाँ यहाँ शुरू होंगी ।

बिहार में भी लगे उपक्रम व फ़ैक्टरियाँ

हमारे देश के कई राज्य में जिस प्रकार से विकास कर रहें है ख़ासकर पड़ोसी उत्तर प्रदेश जहां प्रतिवर्ष निवेश पूरे विश्व से व नए उपक्रम लग रहे हैं ऐसा ही माहौल और मौक़े बिहार के युवाओं के लिए भी होने चाहिए ।
ख़ासकर आने वाले वक्त को देख कर जैसे भारत के विकसित राज्य व अन्य विकसित देश रक्षा , एवीएशन , आईटी व ग्रीन एनर्जी पर विशेष रूप में निवेश कर रहें है ताकि नए स्टार्ट अप व नौकरियाँ इस क्षेत्र में बढ़े परंतु हमारा राज्य इसमें बहुत पिछड़ा हुआ है , तीन दशकों से राज्य नेतृत्व ऐसा मिला है जो ऐसे अवसर के बारे में सोचता तक नहीं है अभी की राज्य सरकार भी उदासीन है व विकास के इन मार्गों को हीन भावना से देखती है । यहाँ की राजनीति अभी भी जाति आधारित ही चल रही है , जबकि आंध्र प्रदेश ,कर्नाटक ,तमिल नाड़ू , महाराष्ट्र , हरियाणा , उत्तर प्रदेश ऐसे शहर व माहौल बनाने में 2 दशक में सफल हो गए जहां ऐसे स्टार्ट अप व उपक्रम लगाने से पहले कोई हिचकता नहीं है ।

आज ये स्तिथि बनी हुई है अगर अब भी राज्य सरकार नहीं चेती तो भारत तो एक विश्व गुरु बन जाएगा परंतु बिहार एक विकसित देश का पिछड़ा हुआ राज्य भर रह जाएगा । आज मैं सभी से बिहारियों व ख़ासकर बिहार से बाहर रहने वाले नॉन रेसिडेंशीयल बिहारियों से आह्वान व प्रार्थना करता हूँ की आप भी बिहार के विकास के बारे में सोचे अन्यथा 3 दशक में 3 युवा पीढ़ी बर्बाद हो गयी ऐसे ही और युवाओं की पीढ़िया बर्बाद हो जाएगी ।

Leave a Comment